गरियाबंद

30 लाख मिले पर जमीन के अभाव में रुका भवन निर्माण
09-Sep-2025 3:28 PM
30 लाख मिले पर जमीन के अभाव में रुका भवन निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष भुवन अवसरिया के नेतृत्व में रविवार को रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत से सौजन्य भेंट कर समाज के प्रांतीय कार्यालय हेतु भूमि की मांग रखी। जिस पर श्री मूणत ने हर संभव सहायोग करने का आश्वासन दिया।

विदित हो कि श्री मूणत ने पूर्व में ही समाज के भवन निर्माण हेतु 30 लाख रूपयों की घोषणा की है। किन्तु जमीन के अभाव में उसका उपयोग नहीं किया जा सका है। इस अवसर पर महासचिव पुष्कर दीवान,पूर्व महासभा अध्यक्ष चंद्र कुमार चौधरी सहित पोषण कहार, संजय बनवासी, मोती गौतम, परमेश्वर कहार, दिनेश कहार सहित अनेक लोग मौजूद थे। समाजजनों ने श्री मूणत का आभार जताया है।


अन्य पोस्ट