गरियाबंद

प्रगतिशील राष्ट्र में शिक्षा,साहित्य व शिक्षक की भूमिका सदैव वंदनीय रहेगी- रोहित साहू
09-Sep-2025 3:27 PM
प्रगतिशील राष्ट्र में शिक्षा,साहित्य व शिक्षक की भूमिका सदैव वंदनीय रहेगी- रोहित साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजिम, 9 सितंबर। त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम,नवापारा के तत्वाधान में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पुण्य स्मृति में एवम नंदनी ओंकार साहू सभापति जिला पंचायत गरियाबंद के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को राजिम भक्तिन माता मंदिर प्रांगण कौंदकेरा में किया गया।

जिसमें रायपुर,गरियाबंद एवम धमतरी जिला के सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों रोहित साहू विधायक राजिम, चंदूलाल साहू अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम, संदीप शर्मा अध्यक्ष छ ग खाद्य आयोग, संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम, इंद्राणी नेहरू साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर,मकसुदन राम साहू बरीवाला,अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा,हरीश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ फिंगेश्वर,नंदनी ओंकार साहू सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन माता मन्दिर समिति राजिम एवम राधिका मनोज यादव सरपंच ग्राम पंचायत कौंदकेरा के कर कमलों से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कोमल सिंह साहू राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक एवम वरिष्ठ साहित्यकार राजिम ने समिति के उद्देश एवम कार्य गतिविधी पर प्रकाश डाला। उक्त समारोह में  शिक्षक शिरोमणि सम्मान सम्मानित होने वाले शिक्षकगण यादराम ध्रुव भेण्डरी, यशवंत कुमार साहू राजिम गरियाबंद, सुरेंद्र अग्निहोत्री कोसरंगी महासमुंद, नोहर सिंह ठाकुर धमतरी,हरि राम साहू आलेखूंटा रायपुर,अनुज राम साहू भेल्वाडीह रायपुर,मोहित कुमार मिश्रा कोमा,गरियाबंद सहित 15 शिक्षकों को विशेष शिक्षक सम्मान से समानित किया गया,साथ ही साथ 15 साहित्यकारों को साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक ओंकार साहू एवम किशोर निर्मलकर ने बताया है कि इस अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन, विशाल रक्त दान शिविर,विशाल नेत्र जाँच शिविर,वृक्षारोपण,साहित्य सम्मान के कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर  श्रीमती नंदनी ओंकार साहू के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अञ्चल के शिक्षक शिक्षिकाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम साहित्यकार बहुतायत संख्या में उपस्थित होकर नंदनी ओंकार साहू की स्वस्थ एवम उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहित साहू विधायक राजिम ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के विचारों एवम कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि, इस तरह का आयोजन समाज को सदैव प्रेरणा देती है, किसी भी प्रगतिशील राष्ट्र में शिक्षक की भूमिका सदैव वंदनीय होती है।


अन्य पोस्ट