गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 सितंबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
समारोह की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन के चलचित्र पर तिलक, चंदन एवं पुष्प अर्पित कर हुई। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ माहौल भक्तिमय बना। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और भेंट अर्पित कर सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भेंट स्वरूप कलम प्रदान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण का महत्व समझाया और महान शिक्षकों के उदाहरण प्रस्तुत किए।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में नृत्य, भाषण और गीत प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा शिक्षकों के मनोरंजन के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केसर कुमार निर्मलकर, विधायक प्रतिनिधि धनराज विश्वकर्मा, सदस्य विद्या भूषण द्विवेदी और शेष नारायण गजभिए की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति और आयोजन की सराहना की। संस्था के प्रमुख प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।