गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 8 सितंबर। सोमवार को अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू ग्राम तोरला हायर सेकेंडरी स्कूल एवं आईटीआई में प्रवेश उत्सव में शामिल हुए।
श्री साहू मौके पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के आह्वान पर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर हाई स्कूल के पात्र हितग्राही छात्रों को सायकल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर तामासिवनी-चम्पारण भाजपा मण्डल अध्यक्ष तोषण साहू,कोषाध्यक्ष निर्मल साहू,सह मिडिया प्रभारी रीबन लाल यादव,क़ृषि साख समिति भलेरा प्राधिकृत अध्यक्ष लीलूराम साहू, प्राधिकृत अध्यक्ष तोरला बलराम साहू, हायर सेकेण्डरी स्कूल अध्यक्ष भूपेंद्र साहू,सांसद प्रतिनिधि रामग़ुलाल साहू, विधायक प्रतिनिधि बसंत साहू,प्रा.शाला.संतोष साहू, जनपद सदस्य संजीव गिरी,सरपंच ओमकार बंजारे, उपसरपंच राजकुमार सोनी,पंच गण किशोर बन्दे,महेंद्र साहू, हरिचंद बंजारे, केशव साहू,उमा तारक, ललिता साहू,कमलेश्वरी सिन्हा, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।