गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 सितंबर। पीएम श्री हरिहर विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य आरबी शर्मा थे, अध्यक्षता प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने किया, सेवानिवृत्त व्याख्याता एस प्रसाद,एल एन बासवार,एस आर सोन,एच पी चंद्राकर,आर एल साहू,जी एल साहू, आर एन तिवारी, यू एस देवांगन,एस एन देवांगन,जे एल देवांगन,लाला राम साहू, मीना साहू एंव प्राथमिक शाला तर्री की भोजन बनाने वाली पुरुबोतिन साहू को प्राचार्य द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि प्राथमिक शाला तर्री में निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता को देखकर जब उस महिला से पूछा कि तुमने इतना स्वादिष्ट खाना कैसे बनाया है तो उसने कहा कि हम जैसे घर में खाते है वैसे ही स्कूल के बच्चों को खिलाते हैं उसकी इस ईमानदारी से अभिभूत होकर उसे सम्मानित किया।
कार्यक्रम में व्याख्याता श्री नेताम,अशोक साहू, विजय गिलहरे, लता साहू, सोमा शर्मा, सुषमा यादव, ज्योति बाला साहू, दुर्गेश बंजारे,अविनाश बघेल, राजेश अवसरीया,आलोक ठाकुर,भरत लाल साहू,होरी लाल चांदने, मुक्ति साहू,सोनू साहू, रेणुका यादव, स्नेहा साहू, काजल चौबे, चंद्रकांत धनकर,डॉली साहू, हिमानी दास, अल्फिया बनो, अर्चना सिंह एंव बी एड प्रशिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन भरत लाल साहू ने किया कार्यक्रम का संचालन कुमारी मुक्तांजली,तनिसा अंजलि वर्षा और पैगंबर ने किया।