गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 सितंबर। 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव एवं पार्षदगण तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के सहयोग से सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में पंडित सुन्दर लाल शर्मा चौक बस स्टैंड राजिम पर प्रात: 8 बजे राष्ट्रगान के सम्मान में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें एनसीसी छात्र सैनिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
विदित हो कि नगर पंचायत राजिम क्षेत्र में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे राष्ट्रगान स्पीकर के माध्यम से बजाया जाता है। इस अभिनव पहल की शुरूआत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से की गई है। इसी तारतम्य में नगर के एनसीसी कैडेट्स ने नगरवासियों एवं प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीरों, दुकानदारों, व्यापारियों, वाहन मालिकों एवं आसपास रहने वाले लोगो के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए राष्ट्रगान के सम्मान में बैनर, पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए रैली के रूप में बस स्टैंड चौंक में एकत्रित हुए तथा चारों दिशाओं से आने वाले मार्ग को राष्ट्रगान बजते तक मानव श्रृंखला बनाकर रोका गया तथा पोस्टर के माध्यम से सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान को सम्मान दिया गया। तत्पश्चात सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय एवं जय हिन्द के नारे लगाकर संदेश दिया साथ ही संकल्प लिया कि प्रतिदिन राष्ट्रगान बजाए जाने पर हम सभी पूरे सम्मान के साथ खड़े होकर भारतीय नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
उक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव, पार्षद भरत यादव, बलराम यादव, सुरेश पटेल, अजय पटेल, उत्तम निषाद, नरोत्तम ठाकुर, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, गजाधर ठाकुर, लाला साहू, पवन सोनी, भावेश ठाकुर, लिलेश्वर यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, सुनील देवांगन, अरविन्द शर्मा, विकाश तिवारी, मोंटू दुबे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।