गरियाबंद

गांव-गांव जाकर चलाया नशा मुक्ति अभियान, किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 सितंबर। नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र और एनसीसी कैडेट ने नगर व आसपास गांवों के गणेश पंडालों में जाकर नशीली दवाइयों एवं शराब की लत के खिलाफ ‘‘नशा मुक्त भारत’’ अभियान चला रहे हैं।
विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए 27 छतीसगढ़ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा सेजेस राजिम के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के छात्र सैनिकों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया और विभिन्न ग्रामों राजिम, नवापारा, कोमा, कुम्ही, बकली, लोहरसी, बोरसी, बासीन, कौन्दकेरा, किरवई कोपरा आदि के गणेश पंडालों में जाकर लोगों को मद्यपान, नशापान के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे। जिसमें छात्रों ने गांव मोहल्ले के पंडालों में स्वनिर्मित पोस्टर, नारों के साथ तंबाखू, नशीली दवाइयों, शराब आदि से होने वाले सामाजिक आर्थिक और व्यक्तिगत दुष्प्रभावों और बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
नशा छोडक़र स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की, बच्चों के इस पहल पर लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और उनसे नशे से होने वाली हानियों और नशे से छुटकारा पाने के उपाय से संबंधित सवाल किए जिसका छात्रों ने जोश और तत्परता के साथ जवाब दिया। ग्राम वासियों ने सेजेस राजिम के विद्यार्थियों और शिक्षक के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। छात्र जीवन में सही मार्गदर्शन मिलने से ही नशा मुक्त भारत का सपना सच होगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के परिप्रेक्ष्य में एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के मार्गदर्शन में कैडेटों द्वारा नशामुक्त विनायक विसर्जन अभियान चलाया गया। जिसमें पोस्टर स्लोगन के अलावा संगोष्ठी तथा परिचर्चा का आयोजन कर विभिन्न माध्यम से नशीली दवाइयों एवं शराब के लत के खिलाफ जनजागरुकता अभियान चलाया। नगर के गणमान्य नागरिकों सहित आमजन ने भी शिक्षक और छात्रों के जागरूकता प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। जागरूकता अभियान में राजिम से कैडेट सीएसएम अर्पित सिन्हा, सीक्यूएमएस लिकेश साहू, सार्जेंट आर्यन साहू, वरुण साहू, प्रयाजयादव, आयुष कंवर, जतिन धीवर, सारांश शर्मा, सिमरन साहू, जिज्ञासा सोनकर, ऋषभ सेन, अनुष्का सोनकर, हेमंत वर्मा, वंशिका साहू, क्षमानिधि साहू, शारदा साहू, हेमा मंडल, पल्लवी मंडल, वामेश कुर्रे, नेहा बघेल आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।