गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के शा.नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षक दिवस के दिन छुट्टी होने के कारण शाला में 6 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन पूजन अर्चन बाल कैबिनेट के विद्यार्थी विक्रम जाटव, हर्ष बया, सुमन निषाद,जयंत साहू, श्रवण ध्रुव,विद्यांचल मल्होत्रा, ट्विशा, कुमकुम देवांगन ने गुलाल लगाकर पेन श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर में गोपाल यादव शाला के प्रधानपाठक को राज्य शिक्षक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करके शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा पहुंचने पर शालेय विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल प्रवेश द्वार पर उनका तिलक वंदन कर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गोपाल यादव ने सैमसंग कंपनी की एक फोटोकॉपी मशीन शाला को भेट किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा संचालन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक की भूमिका के साथ किया गया,हर्ष बया कक्षा पांचवी देविका साहू चौथी, यामिनी यादव पांचवी ने शिक्षको के सम्मान में कविता प्रस्तुत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के शा.नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षक दिवस के दिन छुट्टी होने के कारण शाला में 6 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन पूजन अर्चन बाल कैबिनेट के विद्यार्थी विक्रम जाटव, हर्ष बया, सुमन निषाद,जयंत साहू, श्रवण ध्रुव,विद्यांचल मल्होत्रा, ट्विशा, कुमकुम देवांगन ने गुलाल लगाकर पेन श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर में गोपाल यादव शाला के प्रधानपाठक को राज्य शिक्षक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करके शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा पहुंचने पर शालेय विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल प्रवेश द्वार पर उनका तिलक वंदन कर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गोपाल यादव ने सैमसंग कंपनी की एक फोटोकॉपी मशीन शाला को भेट किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा संचालन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक की भूमिका के साथ किया गया,हर्ष बया कक्षा पांचवी देविका साहू चौथी, यामिनी यादव पांचवी ने शिक्षको के सम्मान में कविता प्रस्तुत किया।