गरियाबंद

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी...
07-Sep-2025 6:51 PM
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी...

जयकारों के साथ गणेश को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 7 सितंबर। अनंत चतुर्दशी पर नगर व अंचल में शोभायात्रा निकालकर गणेशजी को नम आंखों से विदाई दी गई।

शुक्रवार को गणेश पंडालों, चौराहों व घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का हवन पूजन अनुष्ठान करने के बाद विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हुई। शनिवार को नगर के विभिन्न समितियों व घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बैंड-बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

गणपति बप्पा मोरया अगले बरसे तू जल्दी आ जैसे जयघोष व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु महानदी त्रिवेणी संगम पर विसर्जन के लिए पहुंचे। 11 दिनों तक विभिन्न समितियों व घरों में गणेशजी को विराजमान कर बड़े ही श्रद्धा व धूमधाम से पूजा-अर्चना करने के बाद अंतिम दिन आरती उतारी गई और बैंड-बाजा, ढोल, रंग-गुलाल व आतिशबाजी के बीच त्रिवेणी संगम का विसर्जन किया गया।

यह प्रक्रिया शनिवार व रविवार को सुबह से देर शाम तक जारी रही। विसर्जन के दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।


अन्य पोस्ट