गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 सितंबर। पूर्व नपा अध्यक्ष विजय गोयल के द्वितीय पुत्र दिव्यम गोयल व सुरभि गोयल को प्रथम पुत्र की प्राप्ति व ज्येष्ठ पुत्र सुयश गोयल व श्रुति गोयल के पुत्र के प्रथम जन्मदिवस व जन्म उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सपरिवार नवापारा पहुंचे।
उन्होंने गोयल परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू,नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजयश्रीवास्तव, खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा, कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू, रायपुर जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष श्याम नारंग, छत्तीसगढ़ चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांति लाल बोथरा, महामंत्री विष्णु अग्रवाल,नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू ,भाजपा नेेता राजू सोनकर सहित पत्रकार गण श्याम किशोर शर्मा,रमेश पहाडिय़ा,रमेश चौधरी, लीलाराम साहू, मनीष जैन, बिषेशर हिरवानी,डॉ. बलजीत सिंग,दिलीप शाह,डॉ. केला, डॉ. केआर सिन्हा, डॉ. राजेन्द्र गदिया,डॉ. साहू, आदि उपस्थित थे।
इस दौरान श्री गोयल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, इंद्र कुमार साहू सहित अन्य का आभार जताते हुए कहा कि सांसद बृजमोहन का उनके परिवार से काफ़ी गहरा नाता हैं,वे गोयल परिवार के हर सुख, दु:ख में शामिल होने पहुँचते हैं,जो कि उनके बड़प्पन को दर्शाता हैं। उन्होंने आगे भी ऐसे ही आशीर्वाद की कामना की ईच्छा जाहिर की।