गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 सितंबर। श्री मेडिसिन हॉस्पिटल एवं इमदाद फाउंडेशन के तत्वावधान में नवापारा राजिम में वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। श्री मेडिसिन हॉस्पिटल ने अपने विभिन्न विभागों की चिकित्सा सेवाएं समाज एवं संस्था के सदस्यों के लिए नि:शुल्क रखी थी।
हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ संजय अग्रवाल पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ, डॉ. तुषार बहादुरे किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ. जोगेश विशनदसानी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ, निशा जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। संस्था के सदस्यों के अलावा समाज के बुजुर्ग, बच्चे एवं महिलाओं ने नि:शुल्क परामर्श का लाभ उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इमदाद फाउंडेशन के सदस्य हाजी एजाज खत्री अध्यक्ष, मो रजा भाटी सचिव, शाहिद सुल्दा कोषाध्यक्ष, हामिद खत्री, हाजी अतहर रिजवी, जावेद खोखर, नूरुल रिजवी, जुनैद सोलकी, इश्तियाक ढेबर, तौफीक, अशरफ खत्री की सराहनीय भूमिका रही। इस चिकित्सा शिविर में श्री मेडिसिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अपने हॉस्पिटल के स्वास्थ्य पैकेज को सबसे कम दरों पर देने की घोषणा की।