गरियाबंद

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सम्मान समारोह
04-Sep-2025 7:18 PM
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 सितंबर। इमदाद फाउंडेशन नवापारा राजिम द्वारा 1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 4 सितंबर  गुरुवार को शाम 6 बजे खत्री कॉलोनी गोबरा नवापारा में होगा। कार्यक्रम में नगर एवं क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष, पार्षदगण, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण, नगर के सम्मानित डॉक्टर, पत्रकार और समाज के प्रमुख लोग शामिल होंगे। इमदाद फाउंडेशन ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। कार्यक्रम में शहर और क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति इस अवसर को और भी खास बनाएगी।

आयोजकों ने सभी सम्मानित नागरिकों से इस समारोह में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सम्मान को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है।

 


अन्य पोस्ट