गरियाबंद

राजिम, 4 सितंबर। बासीन विद्यालय की छात्रा कु अनुराधा ध्रुव गोला तावा व भाला फेंक में संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर छग राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। रायपुर कोटा स्टेडियम में सम्पन्न हुए संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन की छात्रा कु अनुराधा ध्रुव व्यक्तिगत खेल, गोला फेंक, भाला फेंक व डिस्कस थ्रो (तवा फेंक) में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जगदलपुर बस्तर के लिए क्वालीफाई हो गई है। 21 से 25 सितंबर में होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीनों खेल में खेलेगी, कु अनुराधा ध्रुव की कोच संस्था के क्रीड़ा शिक्षक आरएन निर्मल सहित अनुराधा के इस उपलब्धि पर पूरा शाला परिवार एवं ग्राम बासीन गौरान्वित है।