गरियाबंद
चयनित नगर सैनिकों को 10 तक जिला मुख्यालय में देनी होगी उपस्थिति
02-Sep-2025 9:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गरियाबंद, 2 सितंबर। वर्ष 2024-25 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास ड्यूटी के लिए तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती शुरू की गई थी। इसके तहत भर्ती परीक्षा परिणाम 8 अगस्त को जारी किया जा चुका है। जिला सेनानी नगर सेना एवं जिला अग्निशमन अधिकारी गरियाबंद ने बताया कि उक्त परिणाम नगर सेना एवं अग्निशमन सेवाएं के विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीएचजीसीडी डॉट जीओवी डॉट इन एवं डब्ल्यूडब्ल्यू उब्ल्यू डॉट फायरएनओसी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन में अपलोड किया गया है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले से 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उनको 01 सितम्बर से 10 सितम्बर तक जिला मुख्यालय में उपस्थिति देने की सूचना विभाग द्वारा जारी की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे