गरियाबंद

गणेश प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
01-Sep-2025 4:53 PM
 गणेश प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 1 सितंबर। श्री राम जानकी पारा वार्ड नं 16 में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

हर साल की तरह इस बार भी युवा संगठन गणेशोत्सव समिति ने अपनी कला और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है। पहले गेहूं, चावल, कांच, दूब, चायपत्ती और पैसों से बनी भव्य प्रतिमाएँ विराजमान होती रही है, जिन्हें देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता था। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष विशेष धातु से सजी हुई अद्भुत गणेश प्रतिमा बनाई गई है, जो भक्ति, कला, संस्कृति और समर्पण का अनोखा उदाहरण है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

समिति के संरक्षक मंगराज सोनकर,मनीष देवांगन, अध्यक्ष भागवत देवांगन सहित सभी पदाधिकारी-सदस्य गण उत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट