गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 1 सितंबर। बच्चों में कुपोषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन विभिन्न चरणों में अभियान चला रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग 29 अगस्त से 30 सितंबर 25 तक शिशु संरक्षण माह मना रहा है। इस दौरान पांच वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार आयरन सिरप की एक शीशी वितरित की जाएगी। आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर नगरीय क्षेत्र गोबरा नवापारा के सभी वार्डों में शिशु संरक्षण का मंगलवार/शुक्रवार को चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जीवनदीप सोनी, डॉ. लीलाराम साहू, धीरज साहू, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर एम.एस.पाल, एल.पी.तारक, श्रीमती एस.आर.देवनाथ, संतोषी बंजारे, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


