गरियाबंद

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 सितंबर। कृषि महाविद्यालय संघर्ष समिति पोखरा क्षेत्र के द्वारा, अनुविभागीय अधिकारी राजिम को कृषि उद्यानिकी बीज उत्पादन फार्म पोखरा में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्राम पंचायत परसदा जोशी से नारायण साहू, तिजेश्वर सेन, ग्राम दुतकैया से मदन लाल साहू गणेश्वर साहू, तुकाराम साहू, लखन साहू, बोधन साहू, ग्राम पोखरा से रोमन लाल बंजारे, नरेंद्र निषाद, हिराउराम साहू, राजकुमार साहू, दौलतराम भोसले, भागीरथी साहू, भुवन पटेल, ग्राम रक्सा से मदन साहू, लेखराम ध्रुव के साथ साथ अधिवक्तागण अरविंद शर्मा, टीकम साहू उपस्थित थे।
प्रतिनिधियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार की मंशा अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में कृषि महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में जिला गरियाबंद अंतर्गत कृषि महाविद्यालय की स्थापना हेतु शासन द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पोखरा स्थित कृषि फार्म का चयन किया गया था। ग्राम पोखरा स्थित कृषि फार्म की कुल भूमि 178.80 हेक्टेयर है, जिसमें से 30.80 हेक्टेयर भूमि कृषि महाविद्यालय हेतु बीज निगम रायपुर द्वारा आबंटित की जा चुकी है। प्रारंभिक रूप से कृषि महाविद्यालय की कक्षाएं नगर पंचायत फिंगेश्वर स्थित भवन में आरंभ भी की गई थीं, परंतु आचार संहिता लागू होने से इसका औपचारिक उद्घाटन रुक गया।
अब राजनीतिक संकीर्णता के चलते उक्त महाविद्यालय को अस्थायी रूप से विकासखण्ड मुख्यालय फिंगेश्वर में प्रारंभ कर दिया गया तथा नवीन शासकीय भवन हेतु ग्राम किरवई का चयन किया गया। इस निर्णय का स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जनता विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब शासन द्वारा पूर्व में ही पोखरा कृषि फार्म को चयनित कर भूमि आबंटित कर दी गई है तो महाविद्यालय की स्थापना अन्यत्र करना अनुचित है। जनप्रतिनिधियों का स्पष्ट कहना है कि यदि शासन ने पूर्व निर्धारित स्थल पोखरा के स्थान पर अन्यत्र भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की, तो जनता आंदोलन करने, शासन पर दबाव बनाने एवं नगर बंद जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होगी।
सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की एक स्वर से मांग है कि कृषि महाविद्यालय की स्थापना पूर्व निर्धारित स्थल ग्राम पोखरा (फिंगेश्वर) स्थित कृषि फार्म में ही की जाए। उन्होंने कहा ग्राम-पोखरा स्थित फार्म के समीप ही महानदी स्थित एनीकेट निर्मित है जहां से नया रायपुर हेतु पानी सप्लाई होता हैं। पोखरा फार्म के समीप ही सुखा नदी पर बैराज निर्माण कर सिंचाई की सुविधा भविष्य में प्राप्त की जा सकती हैं। सिकासेर जलाशय से नहरों द्वारा सीधा पोखरा कृषि फार्म में पानी की आपूर्ति होती हैं। फार्म के आस पास वाटर लेवल अच्छा है। कृषि फार्म पोखरा में कृषि महाविद्यालय की स्थापना से आस-पास के कृषि बहुल क्षेत्र में काफी सुविधा होगी। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम-पोखरा में सडक़ सुविधा भी काफी अच्छी हैं। चारो दिशाओं से आवागमन की सुविधा उपलब्ध हैं।