गरियाबंद

रजनी ताई के निधन पर चंद्रशेखर ने दी श्रध्दांजलि
31-Aug-2025 10:13 PM
रजनी ताई के निधन पर चंद्रशेखर ने दी श्रध्दांजलि

नवापारा राजिम, 31 अगस्त। रायपुर की पहली महिला विधायक  रजनी ताई उपासने के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि ताई जी का निधन होना अत्यंत दु:खद है।
स्व.ताई जी का परिवार भारतीय जनसंघ के समय से पार्टी से जुडक़र देशसेवा करता आ रहा है। उनके सभी पुत्रों को इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए इमरजेंसी का विरोध करने के कारण तत्कालीन सरकार द्वारा मीशाबंदी के रूप जेल में बंद कर दिए गए थे। स्व. ताई न केवल भाजपा परिवार का हिस्सा ही नहीं थीं, बल्कि स्नेह,ममता और अपनापन की प्रतिमूर्ति थीं।
उनका जीवन समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा,जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। जनसेवा और समाज हित के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें। श्री साहू ने शोक संतिप्त परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।


अन्य पोस्ट