गरियाबंद

नक्सलियों के छिपाए सामान बरामद, किया नष्ट
31-Aug-2025 8:17 PM
नक्सलियों के छिपाए सामान बरामद, किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 31 अगस्त। गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट और भालू डिग्गी क्षेत्र में छिपाकर रखी गई नक्सलियों की उपयोगी सामग्री बरामद की गई, जिसे  मौके पर ही नष्ट कर दी गई।

गरियाबंद जिले के मैनपुर  थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र भालू डिग्गी कुल्हाड़ी घाट में सूचना के आधार पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 65वीं बटालियन द्वारा शनिवार को  भालुडिग्गी वन क्षेत्र में  ‘सी’ स्तर का एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाया गया।  अभियान में एफ/65 एवं जी/65 कंपनियों की संयुक्त सर्चिंग अभियान के दौरान कुल्हाड़ी घाट एवं भालू डिग्गी क्षेत्र में छिपाकर रखी गई नक्सलियों की उपयोगी सामग्री बरामद की गई, जिसमें—सिलाई मशीन, पि_ू बैग, प्लास्टिक के जूते, तिरपाल, दवाइयां, राशन दैनिक उपयोग की  सामग्री  बरामद कर  मौके पर ही नष्ट कर दी गई।

दैनिक उपयोग की सामग्री बरामदगी से स्पष्ट होता है कि नक्सली संगठन अब भी जंगलों में अपनी गतिविधियाँ संचालित करने हेतु स्थानीय स्तर पर सामग्री एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं। सीआरपीएफ़ द्वारा चलाए जा रहे निरंतर ऑपरेशन से नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला एवं छिपे रहने के साधनों को लगातार ध्वस्त किया जा रहा है।

65वीं बटालियन सीआरपीएफ़ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने हेतु स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से नियमित एरिया डॉमिनेशन, सर्च एवं कॉम्बिंग ऑपरेशन संचालित करती रहेगी।


अन्य पोस्ट