गरियाबंद

हितग्राही पहुंचकर योजना का लाभ लें-विधायक इंद्र कुमार
30-Aug-2025 6:21 PM
हितग्राही पहुंचकर योजना का लाभ लें-विधायक इंद्र कुमार

अभनपुर में दिव्यांगों के लिए शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 30 अगस्त। भारत सरकार की एडिम एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत, जिले के पात्र दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण व फैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठजनों को जीवन सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन अभनपुर में 1 सितंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किया गया है। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने सभी लोगों से अपील की है कि इस प्रकार सरकार द्वारा किए जा रहे आयोजन शिविर में पात्र हितग्राहि पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ लेवें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर के पत्र अनुसार रायपुर जिले के वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरणों का वितरण करने का प्रस्ताव है. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में वरिष्ठजनों / दिव्यांगजनों हेतु 1 सितम्बर को जनपद पंचायत अभनपुर में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया है। परिक्षण उपरांत द्वितीय चरण शिविर का आयोजन आगामी आदेश पर्यन्त किया जायेगा।

शिविर का विवरण निम्नानुसार एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को 33 प्रकार के उपकरण एवं वरिष्ठजनों को 23 प्रकार के नि:शुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु परीक्षण के समय वरिष्ठजनो द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज की स्पष्ट छायाप्रति लाना अनिवार्य है। दिव्यांगजनों वरिष्टजनो हेतु,आय प्रमाण पत्र (सरपंच) या मनरेगा कार्ड, वीपीएल राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति,दिव्यांगजनों हेतु, यू.डी. आई.डी.की छायाप्रति (दिव्यांगजनों के लिए अनिवार्य),आय प्रमाण पत्र (सरपंच) बीपीएल राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति,उक्त शिविर में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों का आधार कैम्प का आयोजन भी किया गया है। जिन हितग्राहियों का आधार कार्ड नहीं बना है उनको शिविर में उपस्थित हो कर बनवा सकते हैं।


अन्य पोस्ट