गरियाबंद

तीजा मनाने मां के साथ आए 7 साल के बच्चे की नहर में मिली लाश, परिवार में छाया मातम
29-Aug-2025 4:47 PM
तीजा मनाने मां के साथ आए 7 साल के बच्चे की नहर में मिली लाश, परिवार में छाया मातम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजिम, 29 अगस्त।
मां के साथ तीज पर्व मनाने आए 7 साल के बच्चे का शव नाले में मिला। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि 26 अगस्त को बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पांडुका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन और पुलिस बच्चे की तलाश कर रहे थे। इसी बीच 28 अगस्त को उसका शव नहर में मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर राजेंद्र नगर निवासी रत्नेश यादव का 7 वर्षीय बेटा अर्पित यादव अपनी मां के साथ तीज पर्व पर पांडुका आया था। 26 अगस्त की शाम अर्पित खेलते हुए घर के गेट से बाहर चला गया। तब से उसका कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। रात करीब 8 बजे परिजनों ने पांडुका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पांडुका पुलिस ने तुरंत आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। 

27 अगस्त की सुबह पांडुका पुलिस ने उसके नाना के घर के पास नहर में भी तलाशी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परिजन और पुलिस बच्चे की तलाश में लगे रहे। इसी बीच 28 अगस्त को बच्चे का शव नहर के किनारे मिला। रेस्क्यू टीम भी संदेह के आधार पर नहर में तलाश कर रही थी। बच्चे का शव करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अर्पित अपनी मां के साथ तीज का त्योहार मनाने आया था, लेकिन त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। 


अन्य पोस्ट