गरियाबंद

पोड़ में लोकार्पण-खेल महोत्सव
28-Aug-2025 8:08 PM
पोड़ में लोकार्पण-खेल महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 28 अगस्त। समीपस्थ ग्राम पोड़ में पंचायत एवं ग्रामीणों के सहयोग से  पोला पर्व के पावन अवसर पर लोकार्पण एवं खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें परंपरागत खेल खो खो,कबड्डी, कुर्सी दौड़, फुगड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें बालक बालिकाएं व ग्राम की महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

बारिश के बाद भी लोग खेल का आनंद लेते रहे।साथ ही साथ ब्लड डोनेट का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें गांव के युवाओं द्वारा 15 यूनिट ब्लड दान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रुद्र नारायण साहू,मदन साहू, दीपक वर्मा,कुमारी अलका वर्मा, लीलाधर साहू, शुभम साहू, तरुण साहू,हेमंत देवांगन, राहुल साहू, नागेश्वर ध्रुव आदि युवाओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि विधायक इंद्र कुमार साहू,अध्यक्षता चंद्रशेखर साहू पूर्व मंत्री, प्रमुख अतिथि ब्रह्मानंद साहू सभापति एवं तहसील साहू संघ अध्यक्ष अभनपुर,मंडल अध्यक्ष तोशन साहू ,भाजपा नेता मुकेश साहू, रामाधार साहू(राजिम),सरपंच ओंकार बंजारे,पूर्व जनपद सदस्य ओमप्रकाश वर्मा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक एवं अतिथियों द्वारा सामुदायिक भवन (पाल पारा) का लोकार्पण किया गया। जो पूर्व सरपंच ओमप्रकाश साहू के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ था एवं विधायक श्री साहू द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5 लाख का टीना शेड,7 लाख का यात्री प्रतीक्षालय का घोषणा किया गया। इससे पूर्व में भी सोसायटी में किसान कुटी के लिए 13 लाख रुपए स्वीकृत किया गया था। अतिथियों के द्वारा स्वच्छता अभियान में लगे महिलाओं, ब्लड वीरों एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। खेल महोत्सव का सभी अतिथियों द्वारा प्रशंसा किया गया।

रात्रिकालीन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आरती बारले द्वारा लोक संस्कृति कला मंच सुर झंकार की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम में सरपंच भूपेश ध्रुव,उप सरपंच रमाकांत साहू,पंचगण गीतांजलि साहू, पुखराज साहू, खेमचंद साहू,दिनबाई कोसले,गायत्री विश्वकर्मा,ममता वर्मा, खूब लाल पाल, कुमारी बाई साहू,महेंद्र कुमार गिलहरे, गुलाब बाई गिलहरे, पवन कुमारी गिलहरे,सुखमति पाल,रवि कुमार मन्नाडे,किरण भुवन साहू,लता साहू, कृष्ण कुमार निर्मलकर,नवीन कुमार वर्मा, गायत्री साहू,मेघनाथ चंद्राकर एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा।


अन्य पोस्ट