गरियाबंद

सेमरतरा में मनाया गया तीजा पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम
28-Aug-2025 8:00 PM
सेमरतरा में मनाया गया तीजा पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 28 अगस्त। समीपस्थ ग्राम सेमरतरा में सृजन युवा संस्था के नेतृत्व में तीजा महोत्सव का आयोजन पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया। पूरे गाँव और परिवारजनों ने एक साथ जुटकर करू भात का आनंद लिया और भाईचारे एवं एकता का अद्भुत संदेश दिया।

महोत्सव के अवसर पर दिनभर पारंपरिक खेलों जैसे फुगड़ी, मटकी फोड़ और नारियल फेंक का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शाम को भव्य रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक मंच का आयोजन किया गया।

लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत, नृत्य और पारंपरिक लोक कलाओं ने पूरे गाँव का मन मोह लिया और वातावरण आनंदमय बना दिया।


अन्य पोस्ट