गरियाबंद

लाखों की सागौन लकड़ी के साथ 2 गिरफ्तार
27-Aug-2025 6:52 PM
लाखों की सागौन लकड़ी के साथ  2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 27 अगस्त।
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी पोंचिंग टीम ने वन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, टीम ने ओडिशा के सोनपुर जिले में छापेमारी कर लकड़ी तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

छापेमारी में 6 घरों पर दबिश दी गई, जहां से करीब 10 लाख रुपए की कीमती सागौन लकड़ी और 10 लाख की कीमत के 2 पिकअप वाहन जब्त किए गए। साथ ही, तस्करी कर तैयार किए गए सागौन लकड़ी से बने सोफा, कुर्सी और पलंग भी बरामद हुए हैं।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित लंबे समय से उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के रिसगांव रेंज से हरे-भरे सागौन के पेड़ काटकर ओडिशा पहुंचाते थे। लकड़ी को वहां फर्नीचर में बदलकर महंगे दामों पर बेचने का कारोबार चल रहा था। इस कार्रवाई में टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संभावना जताई जा रही है कि इस तस्करी गिरोह में और भी लोग शामिल हैं। मामले की पुष्टि उपनिदेशक वरुण जैन ने की है।

इस कार्रवाई को वन विभाग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि जंगल की हरियाली और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए लंबे समय से ऐसी तस्करी पर रोक लगाने की मांग उठ रही थी। वन विभाग का कहना है कि आगे भी इसी तरह कड़े अभियान चलाए जाएंगे और जंगल की संपदा पर डाका डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 


अन्य पोस्ट