गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अगस्त। नवापारा-अभनपुर मार्ग में शनिवार शाम करीब 5.30 बजे दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद बाइक सवार एक युवक अपने घायल साथी को छोडक़र फरार हो गया। वहीं, दूसरी बाइक पर एक परिवार सवार था। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा-अभनपुर मार्ग पर कुर्रा स्थित डीसीबी बैंक के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि अभनपुर सातपारा की रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर नवापारा त्योहार मनाने आ रही थी। बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। वे कुर्रा स्थित डीसीबी बैंक के पास पहुंचे ही थे कि दूसरे बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सभी बाइक समेत गिर पड़े।
इस हादसे में महिला और उसके दो बच्चे घायल हो गए। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि युवक अपने घायल साथी को छोडक़र फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को डायल 112 वाहन से नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक नशे में थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


