गरियाबंद

धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
19-Aug-2025 3:58 PM
धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। समीपथ ग्राम पटेवा में यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम समाज द्वारा यादव समाज भवन में श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर सामूहिक पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से लाए गए व्यंजनों का भोग लगाया। शोभायात्रा निकालकर मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर यादव समाज द्वारा समाज के छोटे-छोटे बालकों को कृष्ण वेश में तथा बालिकाओं को राधा रानी के वेश में सजाया गया। कृष्ण भक्ति की धुन पर रावत नाचा का प्रदर्शन किया गया तथा पूरे धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही। भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भक्ति संगीत ने पूरे गांव को कृष्ण भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया। यादव समाज के मुखिया डेरहा राम यादव ने बताया कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है। यह पर्व न केवल धार्मिक पर्व है, बल्कि इसका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। इस दिन भक्त भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं और उनके भक्तों की आराधना करते हैं। जन्मोत्सव मनाने के लिए भजन-कीर्तन किए जाते हैं। अवधेश यादव ने कहा कि यादव समाज का एक अलग महत्व है और जब तक हम घर-घर जाकर दिवाली पर आशीर्वाद नहीं देते तब तक त्यौहार सार्थक नहीं होता। आज के समय में युवाओं को नशाखोरी और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से दूर रहने की सलाह दी गई। इस आयोजन में भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप यादव, मुनवा यादव, गोरधु यादव, इतवारी राम यादव, ऋषि यादव, भोजराम यादव, लक्ष्मण यादव, तारिणी यादव पंच, मिलन यादव, शेषनारायण यादव, भंवर यादव, घनाराम यादव, मनु राम यादव, दिनेश यादव, सूरज यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट