गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 अगस्त। प्रतिवर्ष की भांति मुक्ति धाम एवं नवीन प्रा.शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर नवापारा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर पार्षद नेता प्रतिपक्ष नपा.संध्या राव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ संदेश के साथ कहा स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि यह आजादी अनगिनत बलिदानों और संघर्षों से मिली है इसे अक्षुण्य बनाए रखना हम सब नागरिकों का कर्तव्य है।
वहीं आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर के बच्चों के माध्यम से उनके पालकों व उपस्थित जन समुदाय को आह्वान सहित आग्रह किया की प्रतिवर्ष ध्वजारोहण पर कुछ समय निकालकर स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर अवश्य आना चाहिए ताकि देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास हमेशा बना रहे।शाला के प्रधानपाठक गोपाल यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर कक्षा पहली की ट्विंकल भोई, झरना निषाद,राखी देवांगन ने नन्हे मुन्ने बच्चे हैं दिल के हम सच्चे है देश की शान बढ़ाएंगे भाव विभोर गाना गाकर सबका दिल छुआ वही हर्ष बया कक्षा पांचवी के छात्र ने अपना ओजस्वी भाषण दिया।
मुक्तिधाम समिति के विकास बंगानी, जीवन सेन द्वारा उपस्थित जनों को श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया जिनमें संध्या राव,राम वल्लभ झा,संतोष साहू,बबलू वर्मा, गोपाल यादव,बेनीराम साहू,ईश्वर साहू,शिक्षक गण कृति बया मसराम साहू सहित गोपाल यादव,श्रीमति संध्या राव, रामवल्लभ,राकेश शर्मा एवं परम धाम समिति क़े भागचंद बंगानी,सुनील पारख,जीवन सेन, विकास बोथरा, विकास बंगानी,अशोक यादव,उद्यान मित्र मण्डल,स्कूल क़े सभी शिक्षक व शिक्षिका,एवं समस्त मोहल्ले वासी गण एवं मुक्तिधाम क़े रक्षक ईश्वर निषाद एवं परिवार के साथ अन्य नगरवासी कि उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में विकास बंगानी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान एवं जलपान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।