गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर विरोधी है। इनकी करनी कथनी में बड़ा अंतर होता है। सत्ता में आते ही इनके सुर बदल जाते हैं।
उन्होंने बिजली बिल हाफ योजना के तहत मिलने वाली छूट सीमा घटाने के निर्णय को प्रदेश के गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ अन्याय बताते हुए सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि 20 माह के कार्यकाल में ही भाजपा ने जनविरोधी फैसले लेने का कीर्तिमान रच लिया है। ह्यउन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में 400 यूनिट तक खपत पर हाफ बिजली बिल योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिलता था। जिसे घटाकर केवल 100 यूनिट खपत पर ही हाफ बिजली बिल योजना का लाभ दिये जाने का निर्णय भाजपा ने लिया है। यदि, 100 यूनिट से 1 यूनिट भी अधिक खपत हुई तो उपभोक्ताओं को छूट नहीं मिलेगा। उन्हें पूरा बिजली बिल भरना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की संपदा - जंगल, जमीन, कोयला और बिजली को अडानी समूह को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश, जो देश में बिजली उत्पादन में अग्रणी है, वहां की जनता को अंधकार में धकेला जा रहा है। कहा कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में प्रदेश वासियों को राहत प्रदान करने के लिए एक भी नई योजना नहीं बनाई है। बल्कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के बनाई गई जनहित के सभी योजनाओं को बंद करने की दिशा में काम किया है। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से लगातार जनविरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं। छोटे भू-खंडों की रजिस्ट्री बंद कर दी गई, गौठानों को बंद कर दिया गया, स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थिति बदहाल है, अस्पतालों में जांच, ईलाज, दवा उपलब्ध नहीं है।


