गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में वरिष्ठ व्याख्याता संतराम सोनबरसा के सेवानिवृत होने पर संकुल स्तरीय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
व्याख्याता संतराम ने शिक्षण काल में सर्वाधिक 40 वर्षों तक प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम मानिकचौरी में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। उपस्थित अतिथियों ने उनकी सुदीर्घ सेवाकाल में उनकी शैक्षणिक एवं सामाजिक उपलब्धियों, व्यवहार, अनुशासन एवं समर्पण को याद किया तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर व्याख्याता संतराम सोनबरसा ने ग्राम मानिकचौरी के सभी वरिष्ठजनों को स्मरण किया तथा ग्रामवासियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यालय में उनके अनुकरणीय एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए तथा उनके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से अपने पैतृक ग्राम मानिकचौरी, अभनपुर में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त किया।