गरियाबंद

चाकू दिखा धमकाते गिरफ्तार
06-Aug-2025 4:42 PM
चाकू दिखा धमकाते गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 6 अगस्त। चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सार्वजनिक स्थान पर बटनदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम जौंदी निवासी टकेश्वर ध्रुव पिता चोवाराम (25 वर्ष) सोमवार को चंपारण मार्ग स्थित ग्राम जौंदा चौक पर चाकू लहराकर राहगीरों को धमका रहा था। मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम टिकेश्वर ध्रुव बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्टील का बटनदार चाकू के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी टिकेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट