गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 अगस्त। समीपस्थ ग्राम पंचायत कुर्रा में श्री बालाजी मानस शक्ति केन्द्र पिपरौद के अंतर्गत पावन ग्राम पंचायत कुर्रा में रविवार को गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव तारिणी महिला मानस मंडली, श्री हरे राम मानस मंडली, श्री बजरंग मानस मंडली, व समस्त पंचायत पदाधिकारियों, ग्रामीण जन के विशेष सहयोग से मनाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,ग्राम के सरपंच पुष्पा डमेश साहू,जिपं सदस्य चंद्रकला ध्रुव,जनपद सदस्य कुंती लखन साहू, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश ढीढी,संजय साहू,धीरज साहू,राजू रजक,चेतन साहू,तारिणी महिला मानस परिवार के तिजिया साहू,मोतीराम साहू, सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने सभी जनों को बधाई देते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है,उनके द्वारा रचित लेख से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है हम सबको उनके बताएं मार्गो पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम के शुरुआत के पूर्व सुबह 9 बजे मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर व श्री बालाजी मानस शक्ति केन्द्र पिपरौद,ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा डमेस साहू ग्रामीण विकास समिति के पदाधिकारियों और पंडित जी के द्वारा मंत्रोच्चार पुजा कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया। जिसमें जय बजरंग मा.मं.कुर्रा द्वारा मंगलाचरण किया गया,श्री पवन पुत्र महिला मा.मं. नवापारा,नव ज्योति मा.परिवार तर्री नवापारा, श्री राधेश्याम सीताराम मा. मं. ठेलकाबांधा, जय बूढ़ादेव म.मा. मं. थनौद,श्री शिव मा.मं.उमरपोटी, जय मां सरस्वती महिला मानस मंडली कोकड़ी, अंतिम में श्री हरे राम मानस मंडली कुर्रा द्वारा किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच व पंचगण सहित ग्राम के समस्त कर्मचारी गण एवं ग्राम के समस्त जाति के प्रमुख का सम्मान गोस्वामी तुलसीदास जी के छायाचित्र व श्रीफल से किया गया।