गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 अगस्त। फिंगेश्वर-राजिम मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार तेज रफ्तार में चल रही थी और अचानक उसका टायर फट गया। नियंत्रण बिगडऩे के बाद कार सीधे सडक़ से करीब 25 फीट नीचे सरगी नाले में जा गिरी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिंगेश्वर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। हादसे में लोकेश साहू और पंकज दास की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सभी पांचों कार सवार बिलाईगढ़ के भटगांव इलाके के निवासी थे और भूतेश्वर नाथ महादेव दर्शन के लिए निकले थे।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


