गरियाबंद

डीजे पर गूंजे भक्ति गीत, शिवभक्त थिरके
04-Aug-2025 6:46 PM
डीजे पर गूंजे भक्ति गीत, शिवभक्त थिरके

लेजर लाइट - डीजे साउंड शो ने बढ़ाया आकर्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 अगस्त। सावन में जब सम्पूर्ण वातावरण ‘बोल बम’ की गूंज से भक्तिमय हो उठा है, तब गरियाबंद के स्वयंभू शिवलिंग श्री भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिवभक्तों द्वारा आयोजित लेजर लाइट एवं डीजे साउंड शो ने श्रद्धा और तकनीक के अद्भुत संगम का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

रंग-बिरंगी लेजर किरणों ने शिव महिमा की छवि उकेरी, तो मानो खुद कैलाश यहाँ उतर आया हो। लेजर लाइटिंग ने सिर्फ प्रकाश नहीं बिखेरा - उसने श्रद्धा को दृश्य रूप दिया। डीजे पर गूंजे भक्ति गीत पर  शिवभक्त थिरके।

समिति के अध्यक्ष दीप सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत वर्षों पहले कुछ युवाओं के छोटे से समूह से हुई थी, जो अब एक विशाल सेवा परिवार बन चुका है। प्रत्येक रविवार को समिति के सदस्य अपने हाथों से पुलाव, चना-सब्ज़ी और हलवा बनाते हैं और 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक प्रसाद परोसते हैं। यह भोजन नहीं, श्रद्धा और अपनत्व का प्रसाद है।

वहीं युवा समिति  स्वास्थ्य सेवा में भी आगे रहे, सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर आने वाले कांवडिय़ों के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जो भी भूतेश्वरनाथ के चरणों में सच्चे हृदय से निवेदन करता है, उसकी हर मुराद भोलेनाथ पूरी करते हैं। यहाँ शिव केवल पूजे नहीं जाते - अनुभव किए जाते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष दीप सिन्हा, अजय सिन्हा, पंकज सिन्हा, रिकी गुप्ता, प्रकाश सोनी, अनुराग केला, विक्की सिन्हा, भानु राजपूत, प्रेमचंद देवांगन, तरुण यादव, भावेश सिन्हा, युगल शर्मा, रोहन सिन्हा, प्राँजल ठाकुर, गौरव पटेल, लव पांडे कुश पांडे, अमित बखारिया, विकास साहू, सुलभ यादव, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, क्षितिज गुप्ता, आदित्य यादव, आशु राजपूत, आशु कंसारी सहित अन्य युवाओ ने सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट