गरियाबंद

अवैध रेत खुदाई, एक चेन माउंटेड-सात हाइवा जब्त
03-Aug-2025 10:05 PM
अवैध रेत खुदाई, एक चेन माउंटेड-सात हाइवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 3 अगस्त। जिले में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के लिए बनी टास्क फोर्स टीम ने फिंगेश्वर क्षेत्र के बिरोड़ा सूखा नदी में पहुंच कर चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए 1 चेन माउंटेड, 7 हाइवा को जब्त किया है।

चेन माउंटेड को ट्रेलर पर लाद कर पांडुका थाना भेजा गया। अब तक अवैध रेत उत्खनन करते कुल 8 चेन माउंटेड जब्त किये जा चुके हंै।

ज्ञात हो कि प्रतिबंध के बाद भी जिले में बेधडक़ रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन कर रहे हंै। फिलहाल इस कार्रवाई से हडक़ंप मचा हुआ है

गरियाबंद के खनिज अधिकारी रोहित साहू ने  बताया कि  कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के टास्क फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर जांच किया गया बीरोडा सूखा नदी पर मशीन मिली, वहीं सात हाईवा नदी किनारे खड़ी पाई गई जिसमें एक में रेत लोड एक हाईवा में आधा रेत भरी मिली जिसे रेत अवैध उत्खनन में संलिप्तता पाई गई । नदी में हाईवा जाने रैंप बना हुआ हैं। देखते हुए सभी को जब्त कर पुलिस थाना में खड़ी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट