गरियाबंद

एक शाम मोहम्मद रफी के नाम, गीतों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
02-Aug-2025 7:11 PM
एक शाम मोहम्मद रफी के नाम, गीतों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

नवापारा-राजिम, 2 अगस्त। स्व. मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर नवापारा में गायकों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘एक शाम मोहम्मद रफी के नाम’’ से आयोजित यह कार्यक्रम विजय गोयल के तत्वावधान किया गया। जिसमें योगेंद्र कंसारी, कालीदान कंसारी, नूतन साहू, अरविंद देशमुख और शहर के अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने अपना योगदान दिया। गायक इकबाल खान, परमेंद्र कुमार और प्रेम साधवानी ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया। कोंडागांव के गायक परवेज़ खान, बिलासपुर के शुभम जी और रायपुर की गायिका मीनाक्षी ने रफी साहब के गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रेम साधवानी ने ‘‘दीवाना मुझसा नहीं’’ गाकर लोगों की खूब तालियाँ बटोरीं। इकबाल खान ने ‘‘छलके जाम’’ और ‘‘छुप गए नजारे’’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अन्य गायकों के अलावा वरिष्ठ नागरिक श्याम अठेवानी, अशफाक खान और सलीम खान ने भी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

रायपुर से आए संगीतकारों ने अपनी संगीत कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमार-संजय साहू थी। उन्होंने आयोजन को लेकर बधाई दी।


अन्य पोस्ट