गरियाबंद

ट्रैफिक पुलिस ने आरक्षक का काटा चालान
02-Aug-2025 3:44 PM
 ट्रैफिक पुलिस ने आरक्षक का काटा चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 2 अगस्त। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद जिले  में ट्रैफिक नियमों का सख्त पालन अब दिखने लगा।  हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने अपने ही आरक्षक का चालान काटा।

मिली जानकारी अनुसार अमलीपदर थाना का आरक्षक  जैलसिंह नागेश कोर्ट कार्य के पश्चात,बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने बिना किसी रियायत के 1000 का चालान काट दिया।

पुलिस की इस कार्रवाई ने लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर सकारात्मक संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे पुलिस की निष्पक्षता और सख्ती की मिसाल बता रहे हैं।

वहीं हाल ही में सडक़ हादसों में बढ़ोतरी के बाद पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा ने हेलमेट नियम के सख्त पालन के निर्देश दिए थे। हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए जरूरी है। जब पुलिसकर्मी भी नियम तोडऩे पर जुर्माना भर रहे हैं, तो आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।


अन्य पोस्ट