गरियाबंद

डीएपी की कमी और काला बाजारी का अनोखा विरोध
01-Aug-2025 3:26 PM
डीएपी की कमी और काला बाजारी का अनोखा विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 1 अगस्त। प्रदेश में खेती जीवन की रीढ़ है,परंतु इन दिनों किसान डीएपी खाद की भारी किल्लत और काला बाजारी से त्रस्त हैं। बीज के बाद अब खाद संकट ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य यशवंत धनेन्द्र साहू ने आवाज बुलंद करते हुए एक अनूठा और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। उन्होंने अपनी धोती-कुर्ते पर खाद संकट से जुड़े संदेश लिखवाकर साइकिल यात्रा शुरू की और यह संदेश दिया कि मैं परेशान हूँ क्योंकि किसान हूँ खाद और डीएपी की काला बाज़ारी बंद करो। यशवंत साहू ने यह यात्रा अपने निवास से प्रारंभ कर ग्रामीण मार्गों से होते हुए जिला पंचायत मुख्यालय तक की, जहां उन्होंने खाद की तत्काल उपलब्धता की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि तत्काल डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खाद की काला बाजारी पर सख्त कार्रवाई हो।

ग्रामीण क्षेत्रों के सहकारी समितियों में खाद की पारदर्शी वितरण प्रणाली लागू हो। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान अब चुप नहीं रहेगा। खाद और डीएपी हर खेत तक पहुँचे यही हमारी लड़ाई है।

 किसानों की आवाज को शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीकों से उठाकर यशवंत साहू ने यह साबित किया है कि जब जनप्रतिनिधि संवेदनशीलता और जमीन से जुड़े हों, तो बदलाव अवश्य आता है।


अन्य पोस्ट