गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 अगस्त। अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू अपनी धर्मपत्नी कांति देवी साहू के साथ पिछले दिनों त्रिवेणी संगम तट पर स्थित लोमस ऋषि आश्रम के पास एक पेड़ मां के नाम आह्वान पर बेल एवं बरगद के पौधोंरोपण कर ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटने हेतु पर्यावरण के प्रति एक अच्छा संदेश प्रस्तुत किया।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं जिससे आने वाले समय में हम ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचा जा सके तथा भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की प्राप्ति हो। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू,उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी,सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश ढीढी,सौरभ सिंटू जैन,तोरला सोसायटी अध्यक्ष बलराम साहू,खोरपा सरपंच नेहरू राम साहू,पाषर्दगण सचिन सचदेव,नम्मु नारायण ध्रुव,निर्मला धीरज साहू,रवि साहू,भारत सोनकर,जीनाबाई निषाद,लोमेश्वरी साहू,जग्गू यादव,सहदेव कंसारी,साधना सौरज,किरण सोनी,प्रभा बांसवार,धनमती साहू,तनु मिश्रा,संतोषी कंसारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।


