गरियाबंद

सेठ फूलचंद महा.में फलदार पौधों का रोपण
01-Aug-2025 3:21 PM
सेठ फूलचंद महा.में  फलदार पौधों का रोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 1 अगस्त। 27 सीजीबीएन एनसीसी रायपुर कोटा के निर्देशानुसार नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी की गतिविधि के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

उपस्थित शास.निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने माता स्वर्गीय सत्यभामा अग्रवाल के नाम पर फलदार जामुन वृक्ष का रोपण किया और रोपितवृक्ष के संरक्षण के लिए एनसीसी आर्मी कैडेट्स को नामांकित कर संकल्प दिलवाया। एनसीसी आर्मी सीटीओ डॉ. विकास बंजारे के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. सी एल साहू, डॉ. डीपी निर्मलकर, कैडेट्स मनीष, हिमांशी, वीणा, जय, डिगेश्वरी, खुशी, सनथ आदि  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट