गरियाबंद

लोमस ऋषि आश्रम में हो रहे हैं श्रावणी अनुष्ठान
31-Jul-2025 8:33 PM
लोमस ऋषि आश्रम में हो रहे हैं श्रावणी अनुष्ठान

नवापारा राजिम, 31 जुलाइ। त्रिवेणी संगम तट पर स्थित श्री लोमस ऋषि आश्रम में चल रहे श्रावणी अनुष्ठान पूरे महीने तक नित्य पार्थिव लिंगों के निर्माण व साथ ही साथ अभिषेक कार्य संपन्न हो रहे हैं।जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग शिवलिंग का निर्माण करके पूजा अभिषेक कर श्रद्धा पूर्वक त्रिवेणी संगम में विसर्जित किए जा रहे हैं। आयोजनकर्ताओ स्वामी डॉ.पन्नालाल वशिष्ठ ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अभिषेक पूजा धार्मिक कर्म की समय 11.30 से 3बजे के बीच में शामिल होकर पुण्य धार्मिक लाभ ले।


अन्य पोस्ट