गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शहर में गुंडागर्दी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उसने घर के बाहर खड़ी कार में भी तोडफ़ोड़ की। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, नवापारा के बगदेही पारा वार्ड क्रमांक 18 निवासी अनूप खरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें अनूप ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई की रात करीब 9.15 बजे वार्ड का ही रहने वाला सत्यम विश्वकर्मा उसके घर पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब अनूप ने पैसे देने से मना किया तो सत्यम ने उसे अश्लील गालियां दीं, फिर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से मारने की कोशिश की। अनूप किसी तरह अपनी जान बचाई।
इसके बाद आरोपी सत्यम ने पड़ोसी अविजित ठाकुर के घर के बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। जब अविजित के दामाद अमित ठाकुर ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने गुस्से में अमित ठाकुर पर रॉड से हमला कर दिया। अमित ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सत्यम के खिलाफ 296, 351(2), 115(2), 119(1), 324(4) बीएनएस और 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।