गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जुलाई। सावन के तीसरे सोमवार को पूर्व मंत्री और अभनपुर के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू अपने हजारों समर्थकों और शिवभक्तों के साथ बुलेट बाइक से पंचकोशी यात्रा पर निकले। केसरिया वस्त्र धारण कर श्री साहू त्रिवेणी संगम के बीच स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और अभिषेक पूजा की। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ पंचकोशी यात्रा के लिए रवाना हुए।
यात्रा में सैकड़ों मोटरसाइकिलों के अलावा दर्जनों चार पहिया वाहन चल रहे थे। राजिम त्रिवेणी संगम से जल लेकर श्री साहू सबसे पहले कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद वे भगवान पाटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इसके बाद वे चंपेश्वर महादेव के लिए रवाना हुए। चंपारण के प्रसिद्ध चंपेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद, वे टीला एनीकट मार्ग से महासमुंद के निकट बम्हनेश्वर महादेव पहुँचे। बम्हनेश्वर महादेव मंदिर भी पंचकोशी धाम में शामिल है।
वहां से वे सूखा नाला के निकट कनेकेरा मंदिर पहुंचे और महादेव की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात, फिंगेश्वर स्थित प्राचीन फणिकेश्वर नाथ महादेव की पूजा-अर्चना की और पंचकोशी के अंतिम पड़ाव कोपरा स्थित कोपेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वरनाथ महादेव पहुँचकर यात्रा का समापन किया। इस दौरान पूर्व विधायक धनेंद्र साहू के काफिले का कई जगहों और कई गांवों में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, शिवभक्त और महिलाएं शामिल हुईं।