गरियाबंद

नवागांव में तीन सौ पौधरोपण
29-Jul-2025 3:50 PM
नवागांव में तीन सौ पौधरोपण

नवापारा राजिम, 29 जुलाई। एक पेंड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत नवागांव (बु) में पंचायत भवन परिसर व स्कूल प्रांगण दोनों जगह लगभग तीन सौ वृक्षारोपण किया गया। जिसमें सरपंच केंवरा अवध साहू ,उपसरपंच युगेश कुमार,पंचगण मानकुंवर, गायत्री, अदिति, धनेश्वरी, चमेली, सोहद्रा,जोगी,मनोहर,घनश्याम व स्कूल प्राचार्य कोमल साहू सर,उपेंद्र सर और सभी स्कूल स्टॉप व ग्रामीण उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट