गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 जुलाई। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति केन्द्री के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी का शपथग्रहण कार्यक्रम बाजार चौक में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी राजू भाई तारवानी को पदभार ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर इंद्रकुमार साहू ने कहा कि किसानों के हित में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी राजू भाई तारवानी की जिम्मेदारी है कि किसानों के लिए सहकारी समिति की व्यवस्था को दुरुस्त करें।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा प्राधिकारी अधिकारी को बधाई देते हुए सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के तत्वावधान में ग्राम केन्द्री में रेलवे कारीडोर बन रहा है। इस गांव के साथ आसपास के गांवों में प्रमुख शिक्षण संस्थान स्थापित हैं,राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे लाईन होने के कारण यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। ग्राम केन्द्री से ही नया धमतरी रोड और पुराना धमतरी रोड को जोडऩे के लिए सिंगारभांठा, सलौनी और छछानपैरी तक रोड बना हुआ है पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केन्द्री के लिए डिवाइडर क्रासिंग नहीं दी गई है। ग्रामवासियों के इस आवश्यक मांग पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने एक बड़ा संकल्प लिया है कि जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर क्रासिंग नहीं बना दिया जाता है तब तक वो ग्राम केन्द्री के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे। उन्होंने इस गांव के दिवंगत श्रीराम सिन्हा,भेषण साहू,भूखन सिन्हा का भी स्मरण किया। गौरतलब है कि चंद्रशेखर साहू का इस गांव के प्रति विशेष झुकाव रहा है। पूर्व में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले इसी गांव में पहुंचे थे। हायर सेकंडरी स्कूल और हाई स्कूल की स्थापना भी चंद्रशेखर साहू के प्रयासों से ही संभव हुआ था।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक बजाज और नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी राजू भाई तारवानी द्वारा भी संबोधित किया गया।
इस दौरान काफी संख्या में ग्रामवासी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।