गरियाबंद

विधायक ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास
29-Jul-2025 3:42 PM
विधायक ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 जुलाई। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने नवापारा के सोमवारी बाजार स्थित पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त कक्ष का निर्माण लगभग 9 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण से बच्चों को पढ़ाई में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन ने विकास की कमी नहीं होगी। क्षेत्र के साथ नगर का विकास तेजी से किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, पालिका सभापति निर्मला साहू, सचिन सचदेव, जग्गू यादव, पार्षद नम्मू नारायण ध्रुव, भाजपा नेत्री योगिता सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि धीरज साहू, मनीष चौधरी, स्कूल के प्रधानपाठक युगेंद्र खेलारे, शिक्षिका कविता चक्रधारी, पुष्पेंद्र कुमार साहू, अरुणा नारंग सहित अन्य स्टाफ सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट