गरियाबंद
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
29-Jul-2025 3:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 29 जुलाई। राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने सोमवार को आयोग कार्यालय सेक्टर 17 नवा रायपुर पहुंचकर अपना पदभार संभाला। श्री शर्मा ने पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। संदीप शर्मा ने कहा कि आयोग में जो भी शिकायतें प्राप्त होंगी उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा। किसी भी हितग्राही को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने जॉन डियर ट्रैक्टर का स्मृति चिन्ह भेंट कर संदीप शर्मा का आत्मीय स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे