गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 जुलाई। पुलिस थाना गोबरा नवापारा में नए थानेदार दीपेश जायसवाल के पद ग्रहण करने के बाद अंचल में अवैधानिक कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
नवपदस्त थानेदार दीपेश जायसवाल ने एक मुलाकात में बताया कि 7 जुलाई को पद ग्रहण करने के बाद लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर जहां-जहां से शिकायत मिल रही है वहां छापामार कार्यवाही कर अवैधानिक कार्य में लिफ्ट लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत की गई है। जिसमें धारा 34(1) के तहत 6 कार्रवाई 6 आरोपी,धारा 34 (2) के 3 कार्रवाई 4 आरोपी, सट्टा में 3 कार्रवाई 5 आरोपी, एनडीपीएस के 2 कार्रवाई 2 आरोपी, 36 (सी)के 7 कार्रवाई 7 आरोपी के अलावा प्रतिबंधात्मक धारा 110 के 10 प्रकरण,धारा151 के 8 एवं 107- 16 के 24 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस प्रकार पदभार ग्रहण के 20 दिनों में 66 से अधिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त धारा 185 एमवी एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तीन लोगों के उपर कार्रवाई की गई। जिसमें प्रत्येक वाहन चालक को 10 हजार का चलानी कार्रवाई करते हुए शुल्क की वसूली की गई। इस प्रकार तीन लोगों से 30 हजार की वसूली कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आगे दिनों में भी अवैधानिक कार्य में संलिफ्ट लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त रूप से कहा कि चाकूबाजों, गुंडा-निगरानी बदमाशों के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराधिक शिकायत आई तो बक्सा नहीं जाएगा।