गरियाबंद

राधाकृष्ण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ जलधारा अभिषेक
29-Jul-2025 3:22 PM
राधाकृष्ण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ जलधारा अभिषेक

भजनों पर जमकर श्रद्धालु के साथ झूमे विधायक इंद्र कुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 जुलाई। शहर के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। तीसरे सोमवार को भी सुबह 8 से 10 बजे तक पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात मंदिर में स्थापित शिवलिंग में सहस्त्र जलधारा अभिषेक और भंडारे का आयोजन किया गया।

मंदिर में सुबह 11 बजे से सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सबसे पहले महिलाओं ने कलश में जल भरा और मंत्रोच्चार के बीच महानदी से जल लेकर राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिवमंदिर में अभिषेक किया। उसके बाद महानदी के तट से मंदिर तक श्रद्धालुओं मानव श्रृंखला बनाकर एक दूसरे के हाथ में जल की बाल्टी देते रहे और भगवान भोले नाथ का अभिषेक होने लगा। भोलेनाथ का अभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

पंडित देवेंद्र दुबे एवं पंडित संतोष मिश्रा ने विधि विधान से अभिषेक संपन्न कराया। जिसमें यजमान के रूप में भूपेंद्र-मीनाक्षी मिश्रा रायपुर और आकाश-शिवांगी अग्रवाल महासमुंद उपस्थित थे। मंदिर में लगे घड़े के छिद्रों के माध्यम से दूध, दही, शहद, घी और महानदी त्रिवेणी संगम के जल से महादेव का अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं के साथ विधायक भी झूमे

इधर मंदिर परिसर में नेमी साहू, अरुण पैगंबर, करण साहू, गायत्री दुबे की टीम मधुर संगीत की धुन पर हजारों भक्तों को झूबने पर मजबूर कर दिया। जलाभिषेक में अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू भी शामिल हुए। उन्होंने भजनों को सुनकर अपने आप को रोक नही पाए और भक्तों के बीच झूमने लगे। मंदिर में विधायक ने पूजा अभिषेक कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, धीरज साहू और भाजपा पार्षद मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में गिरधारी अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, राजू काबरा, विजय गोयल, संतोष अग्रवाल, प्रेम साधवानी, गोविंद मोहन अग्रवाल, चंदू कंसारी, ललित पांडे, भूषण, संजय, रूपेश सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त और मंदिर ट्रस्ट समिति के लोग शामिल थे। दद्दा शिष्य मंडल ने बताया कि चौथे सोमवार 4 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।

गोपाल गौशाला के लिए

5 लाख की घोषणा

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक इंद्र कुमार साहू ने गोपाल गौशाला नवापारा के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। गौशाला समिति के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, सचिव राजू काबरा, चंदू कंसारी ने विधायक को पिछले माह गौशाला में लगी आग की घटना की जानकारी दी। विधायक इंद्र कुमार ने घटना को दुखद बताया और गोपाल गौशाला के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

कुलेश्वर मंदिर पहुंचे

अभनपुर विधायक

अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने सोमवार को महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान कुलेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पालिका सभापति जग्गू यादव, निर्मला साहू, धीरज साहू, संजय साहू, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष महेश ढीढी, राजू रजक, अनुज राजपूत आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट