गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जुलाई। रविवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ग्राम सिरपुर में सीसी रोड भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधि विधान से भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कुल 30 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि ऐतिहासिक नगरी सिरपुर पूरे विश्व में विख्यात है। हमारे लिए गर्व की बात है कि सिरपुर हमारे जिले और विधानसभा क्षेत्र में आता है।
गंधेश्वरनाथ महादेव की कृपा से हमारा महासमुंद विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। मेरा पूरा प्रयास है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए मैं बेहतर कार्य कर सकूं। इस दौरान जनपद अध्यक्ष दिशा दीवान, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, डिगेश्वरी चंद्राकर,मंडल महामंत्री अग्रज शर्मा, वरिष्ठ नेता रमेश साहू, मंगेश टांकसाले,संदीप घोष, श्याम साकरकर,पप्पू पटेल, ग्राम सरपंच पुष्पा माली, उपसरपंच राजेश सिंह ठाकुर, राजू साहू, राधेश्याम ध्रुव, नंदकिशोर, दशरी ध्रुव, सुनील पटेल, गोपी ध्रुव, दिलीप ध्रुव, सुखीराम हिरवानी, दुलरवा राम, नकुल सेन, लाला निषाद, अभिषेक पांडे, उमेश साहू, डॉ सोहन साहू, कामदेव ध्रुव, रामायण ठाकुर, दऊवा निषाद सहित समस्त पंचगण व अन्य उपस्थित थे।