गरियाबंद

2 साल से स्कूल भवन अधूरा, हड़ताल की तैयारी
गरियाबंद, 27 जुलाई। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनाच्छादित ग्राम मोतीपानी के बच्चे स्कूल के लिए तरस गए है। दो साल से नवीन स्कूल बनते आ रहा है, पर अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। कई महीनों से स्कूल निर्माण का कार्य रुका हुआ है, जिससे बच्चों के परिजन भी चिंतित और परेशान हैं। ग्रामीणों ने हड़ताल की चेतावनी दी है।
पूर्व सरपंच अजय नेताम ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राम मोतीपानी के प्राथमिक शाला में पहली से पांचवीं तक 42 बच्चों की दर्ज संख्या हैं, जहां बच्चे झोपड़ी नुमा कच्ची मकान में पढ़ाई करते हैं। बारिश होने से अंदर बैठते या अधिक बारिश होने घर चले जाते हैं।कई बार मजबूरन पेड़ की छांव के नीचे बैठ कर पढऩा पड़ रहा है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन तक भी अवगत कराया गया है, पर कोई समाधान नहीं निकल पाया जिससे ग्रामीण हताश होकर अब अपनी समस्या को लेकर हड़ताल करने वाले हैं।
ग्राम मोतीपानी के पूर्व सरपंच अजय कुमार नेताम ने बताया कि हमारे आश्रित ग्राम मोतिपानी का पुराना स्कूल जो पूरा जर्जर हो चुका है, शासन प्रशासन को हम आवेदन देते देते थक गए, तब जाकर नवीन स्कूल के लिए स्वीकृति मिली, पर दो साल हो गए नए स्कूल को बनते, अब तक यह दो साल से अधूरा पड़ा हुआ है। हम जानना चाहते हैं कि आखिर किस कारण से यह स्कूल अधूरा पड़ा हुआ है। आज हम अपने बच्चों को गांव के कोठे में पढ़ाने के लिए मजबूर हो गए है। पर शासन प्रशासन हमारी बात को सुन नहीं रही है। जिस कारण से अब हम हड़ताल करने वाले हंै।